कौशलेन्द्र तोमर रिपोर्टर



नगरा घाट पर पीपों के पुल का कार्य उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रगती पर ,इसी माह के अंत तक पीपों का पुल हो जाएगा तैयार,,मगर मध्यप्रदेश की ओर से 500 मीटर रोड कब होगी तैयार,,,,,,,,,,,
पोरसा,,,,,,,,,, गत आठ 10 वर्ष से लगातार नगरा घाट पर पीपो की पुल की मांग चल रही थी, यह मांग उस दिन शुरू हुई जब चंबल नदी पर नगरा घाट पर एक नाव पलटी थी जिसमे से 7 लोग लापता हुए थे, तब अपर कलेक्टर मुरैना से मांग की गई कि यहां पर पीपा का पुल बनाया जावे,, तब अपर कलेक्टर महोदय ने शीघ्र ही पीपौं के पुल की मांग पूर्ण करने का आश्वासन दिया था, जिसके चलते आज 8 दस वर्ष हो गए, अब यूपी की ओर से पीपो का पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है,, मगर अफसोस की बात है कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी कार्य प्रगति पर नहीं है, जबकि मुख्य रोड से नदी घाट तक 500 मीटर की दूरी है जिस पर रोड बनना चाहिए, जो रोड का कार्य का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है ,आखिर मध्य प्रदेश सरकार इतनी सुस्त क्यों है,,, वर्षों से चली आ रही नगरा घाट पर पीपो के पुल बनवाने की मांग अब इसी माह में पूरी होने की उम्मीद है,,नगरा घाट पर पीपा डाले जा रहे हैं कार्य प्रगति पर है क्रेन से पीपा नदी में रखे जा रहे है ,, उम्मीद है इसी माह के अंत तक पीपों का पुल बन जायेगा,,,
इस पीपो के पुल के बनने से उत्तर प्रदेश के भगवानपुरा ,बाग राजपुरा ,अभय पुरा,डेरक, मुकुन्दीपुरा, समरूआ, बाह, जरार, बटेश्वर, शिकोहाबाद, जैतपुर ,फिरोजाबाद, कचौरा, जसवंत नगर ,सेपई की दूरी आधी रह जाएगी बल्कि आधी से भी कम रह सकती है,, इसी तरह मध्य प्रदेश के नगरा, भदावली, डोंडरी, रजोधा,चापक,कीचौल, शिकहारा, शिलावली, धोर्रा, कुरैठा, पोरसा, अंबा, गोरमी,दिमनी,लेपा,भिडोसा, आदि जगह के लोगों को भी फायदा होगा लोगों की रिश्तेदारी जो उत्तर प्रदेश में हैं उन लोगों को किराया एवं समय दोनों ही बचेंगे,,,,
राजपाल सिंह तोमर पूर्व जनपद का कहना है कि जब से नगरा घाट पर नाव का प्रचलन बंद हुआ था, तब से हम बराबर प्रयास कर रहे थे कि यहां पर पक्का पुल या पीपा का पुल बनवाया जाए, लेकिन तब से यह सपना पूरा नहीं हुआ अब उम्मीद है कि इस माह के अंत तक यह पीपो का पुल बनकर तैयार हो जाएगा,,
मयंक सिंह तोमर एडवोकेट ग्राम गोकुलपुरा का कहना है कि इस पुल के बन जाने से हमारे रिश्तेदार जो यूपी में रहते हैं उनके यहां आने जाने में हमारा समय एवं किराया दोनों ही चीज बचेंगे हम दोनों यूपी एवं मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं,,,,,
श्री गोविंद शर्मा ग्राम भदावली का कहना है कि नगरा घाट पर पीपों का पुल के बनने से हमारे क्षेत्र के ग्रामों का विकास होगा, एवं कई गांव बाजार के रूप में विकसित होंगे जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा,,,,,
ब्रह्मा शंकर शर्मा एडवोकेट का कहना है कि नगरा घाट पर बनने वाले पीपो के पुल से मध्य प्रदेश की कई गांव को फायदा होगा हम मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हैं
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर की खस रिपोट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल