न्यूज़ 24*7 फूप
अवनीश शर्मा
मो 9826311688




फूप भिण्ड – आज दिनांक 4 दिसम्बर 2021 को ग्राम सुखवासी पुरा में कामाख्या नर्सिंग होम के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें कामाख्या नर्सिंग होम के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे इसके साथ ही कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी डॉ डी के शर्मा के निर्देशन में किया गया। गांव में बीमारियों से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया तथा निशुल्क आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया इसके साथ मलेरिया कार्यालय की टीम द्वारा पूरे गांव का लार्वा सर्वे कर लार्वा का विनिष्टीकरण किया गया तथा लोगों को लार्वा के बारे में जागरूक किया गया लोगों को बताया गया घर एवं घर के आसपास पानी जमा न होने दें घर में रखें पानी के बर्तनों को पूर्ण रूप से ढक कर रखें जिससे मच्छर न पनपने पाएं यदि पानी में छोटे-छोटे कीड़े दिखाई देते है वही मच्छर का लार्वा होता है तो उस पानी को फैला कर नष्ट कर दें मलेरिया टीम के शिवांग राजावत, उदयवीर वर्मा, नीरज त्यागी, रघुराज बघेल,रामप्रकाश गोयल द्वारा लार्वा सर्वे की कार्यवाही की गई । इसके साथ जिला मलेरिया कार्यालय में एमपीडब्ल्यू ANM को डेंगू चिकनगुनिया के नियंत्रण हेतु एक दिवसीय कभी ओरियंटेशनप्रशिक्षण दिया गया कार्यकर्ताओं को मच्छरों की उत्पत्ति रोकने हेतु सघन लारवा सर्वे करने की आवश्यकता है यदि हम लारवा को नष्ट कर दें तो मच्छरों की उत्पत्ति पर रोक लगाई जा सकती है तथा डेंगू चिकनगुनिया से पीड़ित होने से लोगों को बचाया जा सकता है ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल