
पंचायत चुनाव के नामांकन 13 से भरे जाएंगे,,,,,,,,
पोरसा,,,,,,,,,,,,, पंचायत चुनाव 13 दिसंबर से भरे जाएंगे फार्म चुनाव अधिकारी विवेक सोनी की देखरेख में भरे जाएंगे,, स्थान एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिकारी सहित सभी सूचियां को चश्पा,कर दीया गया है,,,
जनपद पंचायत पोरसा के अंतर्गत आने वाली 53 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं ग्राम पंचायत के 977 पंचो के, एवं पंचायत जनपद पंचायत के 25 सदस्यों के एवं जिला पंचायत के 3 सदस्यों के चुनाव 6 जनवरी को होंगे जिसके लिए नामांकन फार्म (जिला पंचायत सदस्य को छौड कर ) पोरसा में जमा करने की तारीख 13 दिसंबर से 20 दिसंबर रखी गई है,, फार्म की जांच 21 दिसंबर को होगी ,फॉर्म वापस दिनांक 23 दिसंबर को लिए जाएंगे एवं 23 दिसंबर को ही चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे,, मतदान 6 जनवरी 2022 को होगा एवं मतदान करने वाले दल 5 जनवरी को रवाना होगे,,,,,,,,
चुनाव कार्यालय शिवम कॉलेज पोरसा में बनाया गया है, चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के 25 सदस्यों के नामांकन जनपद पंचायत के सभागार में भरे जाएंगे, इसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी नरेश शर्मा नायब तहसीलदार है,,
पंच एवं सरपंचों के ग्राम पंचायत के अनुसार अलग-अलग स्थान बनाये गये हैं ग्राम पंचायत कोथर खुर्द ,,भजपुरा,कोंथर खुर्द, गढ़िया पोरसा, मटिया पुरा, मेहदोरा,तरसमा, नंदपुरा ,के नामांकन कृषि उपज मंडी समिति पोरसा के कार्यालय में भरे जाएंगे, जिसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिवराज सैनी होंगे,,, ग्राम पंचायत धरमगढ़ ,जौटई, खोयला, रेपुरा,सेथरा अहीर,परदू का पुरा, रन्हेरा ,सेंथरा बाढ़ई, हमीरपुरा ,करसंडा ,के नामांकन शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल अंबा रोड पोरसा पर भरे जाएंगे इसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी तरुण कदम उपयंत्री होंगे,,, ग्राम पंचायत रछैड, कसमढा,लुधावली,उसैद,विण्डवा,पालि, रायपुर, के नामांकन फार्म शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रछैड में भरे जाएंगे जिसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीरेश कुमार शर्मा होंगे,,,, ग्राम पंचायत राजोधा, शिकहारा,अर्रोन, डोंडरी, लालपुरा,सांठो, खड़िया पोरसा,दौहरोटा,चापक, के नामांकन पंचायत भवन रजौधा, में भरे जाएंगे जिसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी एके शर्मा उपयंत्री होंगे,,,,, ग्राम पंचायत हिंगावली,बरबाई, रतन बसई, रूहर,खदेड़ा,अधन्नपुर,बिजलीपुरा,अमिल्हेडा, श्यामपुर कलां, के नामांकन फॉर्म शासकीय उत्कृष्ट कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल अम्बाह में भरे बजाएंगे जिसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद् सिंह सिकरवार उप यंत्री होंगे,,
ग्राम पंचायत नगरा पोरसा,कुरैठा,धौर्रा, सिलावली,भदावली,कीचौल,
खेरली पोरसा,महुआ, के नामांकन फॉर्म शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी सिंधिया स्कूल पोरसा में भरे जाएंगे जिसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी ध्रुव भरद्वाज उपयंत्री होंगे,,,,,
चुनाव कार्यालय के रिटर्निंग ऑफिसर विवेक सोनी तहसीलदार पोरसा की देखरेख में व्यवस्था नरेंद्र खरें ,पूरन व्यास, चक्रपान सिंह ,उमेश चंद्र उपाध्याय ,रमाकांत उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह तोमर, तेजपाल सिंह नरवरिया करेंगे,,,,,,,,,,,,,,
जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन मुरैना भरे जाएंगे
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल