
आज एक जनपद सदस्य, सात सरपंच और एक पंच का आवेदन आया,,,,,,,,
पोरसा,,,,,,,,,,, ग्राम पंचायत के चुनाव में आज तीसरे दिन एक जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 19 से श्रीमती कमला पत्नी विशंभर सिंह का नामांकन पत्र भरा गया एवं पंच के रूप में ग्राम पंचायत कुरेठा के वार्ड क्रमांक 15 के लिए राम कुमार शर्मा ने अपना नामांकन पत्र जमा किया, इसी तरह सरपंच पद के लिए 7 आवेदन आए ग्राम पंचायत कोथर खुर्द से कृष्णपाल सिंह एवं रामेश्वर सिंह ने ग्राम पंचायत हिंगाबली से रामशंकर शर्मा,का ग्राम पंचायत करसन्डा से फूलकली पत्नी धीर सिंह का ,,,, ग्राम पंचायत सेथरा बढ़ई से दो आवेदन रामबीर सिंह एवं रामबरन त्यागी का आवेदन आया,,,,,
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल