
नागाजी पूर्णिमा के अवसर पर बंसी वाले मंदिर पर हुआ भंडारा भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी
पोरसा// थोक सब्जी मंडी कमेटी के द्वारा बंसीवाला मंदिर सब्जी मंडी रोड पर नागाजी पूर्णिमा के अवसर पर भंडारा लगाया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया नागाजी पूर्णिमा के अवसर पर पोरसा क्षेत्र में दर्जनों से अधिक जगह पर भंडारा लगाया गया तथा जलपान आदि की व्यवस्था क्षेत्रीय समाजसेवियों के द्वारा की गई भंडारा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता गोविंद वर्मा राजेश वर्मा जसराम गुप्ता संदीप उपाध्याय
सुनील कुशवाह रणवीर कुशवाह दिनेश कुशवाह नौबत खा राजेंद्र राठौर करूं कुशवाह हंसराज कुशवाह पवन शर्मा सौरभ तोमर रमाकांत शर्मा अंकित तोमर तेजवीर सिकरवार धर्मेंद्र सिकरवार मनमोहन सिंह रमन सिंह बापू तोमर आदि समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल