विजय शर्मा की रिपोर्ट
26 दिसंबर को ओबीसी विरोधी मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला भिण्ड में युवा कांग्रेस के द्वारा फूंका गया





मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर भिण्ड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार देशलहरा और जिला संयोजक दीपू दुबे के नेतृत्व में शहर स्थित परेड चौराहा भिण्ड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला दहन किया गया! भिण्ड जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह की मौजूदगी में पुतला दहन किया गया ! जिला संयोजक दीपू दुबे ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण न प्रदान करना इस वर्ग कि जनता के साथ कुठारघात एव अन्याय है !! शिवराज ने सबके सामने सौगंध लेने के बाद भी पंचायत चुनाव बिना ओबीसी के नही होगे लेकिन चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है ! यह शिवराज सरकार की ओबीसी विरोधी सोच को दर्शाता है जब कि पूर्ववर्ती काँग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा ही वर्ष 2019 में पिछड़े वर्ग को पहल से मिल रहे 14 प्रीतिसत आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रीतिसत आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव मप्र की विधानसभा में पारित किए था ! वर्तमान कि शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्पूर्ण समाज को धोखा देकर उने ठगा गया है ! उसे हम वर्दाश्त नही करेंगे युवा कांग्रेस के संयोजक दुबे ने भाजपा सरकार पर निशाना लगते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग जन विरोधी नीतियों के खिलाफ उनकी हको की लड़ाई के लिए और इस वर्ग को आरक्षण यतावत रखने की मांग को लेकर भिण्ड में आज हमने जिला अध्यक्ष मान सिंह के साथ मिलकर फूंका!!!
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल