विक्कू विनायकरम के मटका वादन की सौंधी महक से सुध-बुध भूले रसिक..
ग्वालियर 26 दिसम्बर 2021/ रागमनीषी तानसेन की याद में शुरू हुए संगीत के 97वें तानसेन समारोह का पहला दिन ही रसिकों को सुखद अहसासों से सराबोर कर गया। संगीत के इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव के पहले दिन सुर-साज के कई रंग देखने को मिले। सर्द शाम में में जब विख्यात घटम वादक एवं राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से विभूषित पद्मभूषण पं. विक्कू विनायकरम ने जब अपने मटके पर थाप जमाई तो घटम से झर रही सौंधी-सौंधी मिट्टी जैसी खुशबू से रसिक अपनी सुध-बुध खो बैठे। युवाओं की घड़कन सुविख्यात युवा सितारवादक नीलाद्री कुमार की उंगलियों ने तो सितार पर तंत्रकारी के ऐसे रंग जमए कि रसिक मंत्रमुग्ध हो गए।
इस साल के तानसेन समारोह की पहली सभा का आगाज शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रशस्ति एवं ध्रुपद गायन से हुआ। राग धनाश्री , गौरी, यमन और खमाज के सुरों में सजी तानसेन की शान में गाई गई इस प्रशस्ति के बोल थे-‘ध्रुवकंठ स्वरोदगार’। इसके बाद विद्यार्थियों ने ध्रुपद की प्रस्तुति दी। तानसेन रचित बंदिश के बोल थे -” जय शारदा देवी” राग हमीर के स्वरों में सजी एवं चौताल में निबद्ध इस बंदिश को विद्यार्थियों ने बड़े ही सलीके से पेश किया। प्रस्तुति में पखावज पर संजय आफले ने एवं वायलिन पर अंकुर धारकर ने संगत की।
तीन पीढ़ियों ने एक साथ दी प्रस्तुति
पहली प्रस्तुति पद्मभूषण पंडित विक्कू विनायकम के घटम वादन की थी। पंडित विक्कू विनायक श्रेष्ठ घटम वादक हैं।उनका ग्रुप है -” विक्कू 3 G” इस ग्रुप में स्वयं विक्कू विनायक घटम बजाते हैं जबकि उनके पुत्र वी सेल्वगणेश एवं पौत्र स्वामीनाथन सेल्वगणेश खंजीरा बजाते हैं। वी उमाशंकर घटम एवं ए गणेश मोरचंग पर साथ देते हैं।
पूर्व में घटम कभी लोकसंगीत में इस्तेमाल हुआ करता था, लेकिन शास्त्रीय संगीत में इसे लोकप्रिय बनाने में विक्कू विनायक जी का विशेष योगदान है। कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक जल पात्र को ताल वाद्य के रूप में इतनी मक़बूलियत मिलेगी की उसके बगैर संगीत की महफिलें अधूरी रहेंगी। घट यानी मटका या घड़ा को सात समंदर पार इतनी प्रसिद्धि दिलाने वाले विक्कू विनायकम आज जब अपने कुनबे के साथ तानसेन के मंच पर आए तो रसिकों ने उनका खूब स्वागत किया।
अपने वादन का आगाज़ उन्होंने विशिष्ट रचना शिव तांडव से किया। तिश्र जाति की सात मात्रा की ताल त्रिपुट को उन्होंने बड़े ही ओजपूर्ण ढंग से घटम बजाया । इसमें उन्होंने कई लयकारियाँ की। अगली ताल साढ़े सात मात्रा की थी, जो स्वयं विक्कू जी ने बनाई है। देवेरम नामको इस प्रस्तुति में भी उन्होंने खूब रंग भरे। वादन का समापन उन्होंने आदिताल की रचना कौंनक्कोल से किया। इसमें भी उन्होंने खूब लयकरियाँ की। अपने आप मे अनूठी रही इस प्रस्तुति को रसिक अरसे तक याद रखेंगे।
“तानसेन समारोह” में 27 दिसम्बर को इनकी प्रस्तुतियाँ होंगीं
तानसेन समारोह के तहत सोमवार 27 दिसम्बर की प्रात:कालीन सभा में श्री तेजस विंचूरकर एवं सुश्री मिताली खरगोणकर विंचूरकर मुम्बई की बांसुरी-तबला जुगलबंदी, श्री मनोज सराफ इंदौर का ध्रुपद गायन, विश्व संगीत के तहत श्री पाब्लो जी ब्राजील की प्रस्तुति, श्री संजय गरूण पुणे का गायन एवं श्री भारत भूषण गोस्वामी दिल्ली का सारंगी वादन होगा। इस सभा का शुभारंभ राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगा।
सोमवार 27 दिसम्बर को सांध्यकालीन सभा में विश्व संगीत के तहत दोसिएतों आनदंते अर्जेंटीना की प्रस्तुति, पं. अभय नारायण मलिक एवं साथी दिल्ली का ध्रुपद गायन, पं. भजन सोपोरी दिल्ली का संतूर वादन, श्री राहुल देशपाण्डे मुम्बई का गायन तथा पं. अनिन्दो चटर्जी एवं अनुवृत चटर्जी कोलकला की तबला जुगलबंदी एवं सुश्री अश्विनी भिड़े देशपाण्डे का गायन होगा। इस सभा का आरंभ शंकर गांधर्व महाविद्यालय ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगा।
More Stories
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं सांसद श्री कुशवाह ने देखी जन कल्याण एवं समृद्धि पर केन्द्रित प्रदर्शनी