एबीसी ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के हुए 92 मेडल जानकारी के लिए बता दें की एबीसी ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना 19 जनवरी 2013 को हुई थी जिसका उद्घाटन श्री त्रिलोक हुकुमचंद जी यादव उस समय की महापौर श्री भावना विजय शाह द्वारा खंडवा इंदौर स्टेडियम में किया गया था जिस के संस्थापक आशीष बाजपेयी है निशुल्क प्रशिक्षण एबीसी ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर का वर्तमान में मोहनलाल वर्मा स्कूल में चल रहा है खंडवा का नाम रोशन करने में प्रशिक्षण एबीसी ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट सपना पाटिल रेडबोन शुभम चावरे रेड बेल्ट रजत भास्करै प्रशिक्षण देते हैं 92 मेडल जीतकर जो खंडवा का नाम खिलाड़ियों ने रोशन किया है उसके लिए श्री त्रिलोक हुकुमचंद जी यादव दिनेश महेश चंद चौकसे बंटी भैया यादव उस्ताद दादा श्री मोहन का शिव जी मध्य प्रदेश के पहले ब्लैक बेल्ट सेकंड ऑन श्री परमजीत सिंह जी नारंग भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सेवादास जी पटेल राजेश तिवारी जी अरुण सिंह मुन्ना गोपाल सोनी पन्ना गुप्ता कुंदन यादव राजा राजपाल मंगलेश सिंह तोमर नंदन करौडी सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक देवेंद्र वर्मा पंधाना विधायक रामजीदागोरै ने सभी खिलाड़ियों को और प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के जिला अध्यक्ष एबीसी ताइक्वांडो निशुल्क प्रशिक्षण के संस्थापक आशीष बाजपेई को बहुत-बहुत बधाइयां दी।।।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा हीरा बा मोदी को दी गई श्रद्धांजलि।
राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू जी की कथा में कृष्ण जन्म हुआ जिसमे नित्यांश पाटिल (डुग्गू) को कृष्ण जी बनाया गया।
पदम नगर स्कुल मे आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तगत रागोली स्वच्छता गीत वाल पेन्टिग की एव स्वच्छता कि दिलाई शपथ