ओमिक्रोंन जागरूकता अभियान की सी एस पी व आर आई ने सराहना की
सीएसपी व आर आई ने कार्यालय परिसर में पोस्टर चस्पा कर दिया जागरूकता संदेश
मीडियाकर्मियों और समाजसेवियो की प्रशासन के साथ नई पहल
खंडवा । विश्वव्यापी महामारी के कारण कोरोना वायरस के नये संस्करण ओमिक्रोन के चलते पूरे देश में सावधानी रखी जा रही है। खंडवा नगर में भी ओमिक्रोन को लेकर सतर्कता रखी जा रही है। शुक्रवार 7 जनवरी को नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे और रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई ने ओमिक्रोन जागरूकता अभियान का पोस्टर अपने कार्यालय परिसर में चस्पा किया । इस अवसर मध्य्प्रदेश मीडिया संघ और खण्डवा पत्रकार संघ के साथियों के साथ समाज सेवी संगठन की महिला प्रतिनिधि व सिंधी सोशल ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे ।
इस ओमिक्रोन जागरूकता अभियान के मुख्य समंवयक मप्र मीडिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी और ग्रामीण अध्यक्ष पंकज लाड ने बताया कि मीडियाकर्मियों समाजसेवियों के साथ प्रशासन के सहयोग से नई पहल की शुरुआत गुरुवार से हुई है जो कि शुक्रवार भी जारी रही । इसके तहत सर्वाधिक भीड़ वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । सभी शासकीय कार्यालयों के मुख्य प्रवेश द्वार पर ओमिक्रोन जागरूकता अभियान के संदेश वाले पोस्टर चस्पा किए जा रहे है । इस पोस्टर में *बिना मास्क प्रवेश निषेध* का मुख्य संदेश है । मप्र मीडिया संघ के खण्डवा इकाई के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार संजय चौबे ने बताया कि शुक्रवार को सी एस पी ललित गठरे और आर आई पुरुषोत्तम विश्नोई ने कहा कि पत्रकार संघ , खण्डवा टीवी व सामाजिक संस्थाओं का यह संयुक्त प्रयास सराहनीय है । सभी को मिलकर आम नागरिकों को जागरूक करना है जिससे कि ओमिक्रोन के रूप में आए नए वाइसइस से बचाव किया जा सके । श्री चौबे ने बताया कि अभियान में मुख्य समंवयक संस्थाये मध्यप्रदेश मीडिया संघ, खंडवा पत्रकार संघ, के सी सी डिजिटल नेटवर्क खंडवा (के टी वी) और सिंधी सोशल ग्रुप हैं। इस अभियान में सामाजिक संगठनों और धर्म गुरूओ का सहयोग भी लिया जा रहा है ।
सिंधी सोशल ग्रुप के कमल नागपाल ने बताया कि सभी समाज के गणमान्य नागरिको का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाया जा रहा है । अभियान की प्रमुख सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ता हर्षा ठाकुर ने सभी महिलाओ से अपने अपने घरों के आसपास इस अभियान के तहत पोस्टर लगाने के लिये सहयोग की अपील की है। मध्यप्रदेश मीडिया संघ के ज़िला अध्यक्ष श्याम शुक्ला के अनुसार इस अभियान में ज़िला प्रशासन के सहयोग से सभी शासकीय कार्यालयों में जागरूकता पोस्टर लगाये जा रहे हैं । मनीष व्यास ने बताया कि प्रदेश के साथ साथ खंडवा ज़िले में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है। प्रशासन के साथ समाजसेवी संगठन ,मीडियाकर्मी और अन्य संस्थाये भी ओमिक्रोन से बचाव के लिये प्रयासरत है। इससे बचाव के लिये सभी का प्रयासआवश्यक है।
शेख आसिफ़ खंडवा
More Stories
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र
पोरसा नगरा थाना इलाके में अवैध रेत भंडारण पर एक्शन:दो दिन में 5 जेसीबी से 1 करोड़ की रेत मिट्टी में मिलाया
थाना बहोड़ापुर पुलिस की शातिर नाकबजनों के खिलाफ कार्यवाही