*मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के दीपक सपकाल जिला सचिव, हर्ष उपाध्याय जिला सहसचिव, मुकीम मंसूरी जिला कोषाध्यक्ष, जावेद खान एलजी प्रचार प्रसार प्रमुख, सुनील पटेल नगर मंत्री नियुक्त
*
पत्रकार साथियों में हर्ष की लहर।
खंडवा। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के वर्ष 2022 के लिए दीपक सपकाल जिला सचिव, हर्ष उपाध्याय जिला सहसचिव, मुकीम मंसूरी जिला कोषाध्यक्ष, जावेद खान एलजी प्रचार प्रसार प्रमुख, सुनील पटेल को नगर मंत्री पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी है। यह जानकारी देते हुए खंडवा पत्रकार संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पांचों पत्रकार साथियों की नियुक्ति उनके द्वारा विगत वर्ष संघ को दिया गए सहयोग एवं सराहनीय कार्यों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री जयवंत ठाकरे की सहमति एवं जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला की अनुशंसा पर नियुक्ति प्रदान की गयी है। नव नियुक्त साथियों को पत्रकार साथियों ने बधाइयां प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र
पोरसा नगरा थाना इलाके में अवैध रेत भंडारण पर एक्शन:दो दिन में 5 जेसीबी से 1 करोड़ की रेत मिट्टी में मिलाया
थाना बहोड़ापुर पुलिस की शातिर नाकबजनों के खिलाफ कार्यवाही