
दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर स्थित होटल एयरोलुक को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने प्रॉपर्टी के मालिक महिपालपुर निवासी सत्तभान सेहरावत के खिलाफ नक्सली एसोसिएट निवेश कुमार को बिना पुलिस वेरीफिकेशन कराए प्रापर्टी लीज पर देने और नक्सली को शरण देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपित सत्तभान सहरावत
रांची पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के सरगना दिनेश गोप के काले धन को इस होटल में इन्वेस्ट कर उसे सफेद करने व अवैध हथियार रखने के मामले में निवेश कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद दिल्ली पुलिस को जांच में पता चला कि सत्तभान ने बिना पुलिस वेरिफिकेशन के निवेश कुमार को यह प्रॉपर्टी लीज पर दे दी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
ये नक्सली संगठन झारखण्ड में काफी एक्टिव है और कई सारे वारदात को अंजाम दे चूका है. उसके पास बाहर से फंडिंग बहुत ज्यादा होती है. इसलिए ये संगठन अपने ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए होटल लीज पर लिया था और यहां से हथियार सप्लाई भी करता था. इसका खुलासा रांची पुलिस ने किया है. दिल्ली पुलिस बिना वेरिफिकेशन के होटल नक्सली को देने के आरोप मे होटल को सील कर मामला दर्ज कर लिया है. होटल मालिक की तलाश कर रही है.
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..