कौशलेंद्र तोमर
पोरसा,, मैं मिट्टी परीक्षण लेब बनाई गई है दुर्भाग्य देखिए माननीय नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री इसी क्षेत्र से है और सांसद भी इसी क्षेत्र से है उसके बावजूद भी ऐसी स्थिति है पोरसा के पास पृथ्वीपुरा रोड पर 3600000 रुपए की लागत से मिट्टी परीक्षण लैब का निर्माण किया गया था जिसमें आज तक उसी गांव का एक परिवार निवास करता है पोरसा ब्लॉक में 53 पंचायतें हैं इन पंचायतों में रहने वाले किसान को ध्यान में रखते हुए इस मिट्टी परीक्षण लैब का निर्माण किया गया था परंतु स्टाफ ना होने की वजह से मिट्टी परीक्षण लैब बंद पड़ा हुआ है जिस में रखी हुई मशीनें जंग खा रही है उसके चारों तरफ जो चबूतरा टाइप बना हुआ है वह भी खुद चुका है अंदर भी दिबालो में दरारे दिखने लगी है वहां पर डीपी भी लगी हुई है जो कि 3 फेस की है जो पानी की ट्यूबवेल के लिए लगाई गई है जिससे पानी का ट्यूबल चालू होता है सारी व्यवस्था होने के बावजूद क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि पोरसा क्षेत्र को लाभ नहीं मिल पा रहा है कारण यह है कि उसमें स्टाफ नहीं है
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*