
एक स्कूटी चालक की एक्सीडेंट में मौत।
भिंड जिले के क्वारी नदी के पास इटावा रोड़ भिण्ड में एक 3/01/2021 खतरनाक एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक अज्ञात ट्रक चालक ने एक स्कूटी चालक को जमकर टक्कर मारी जिससे स्कूटी चालक की अस्पताल में जाकर म्रत्यु हो गई । स्कूटी का नंबर एमपी 30 एमएस 3479 में टक्कर मारी जिससे म्रतक नरेन्द्र गोयल को उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान नरेन्द्र गोयल मृत्यु हो गई। मृतक युवक जामना निवासी बताया जा रहा है । देहात थाना पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी हैं
धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
साउथ बस्तर पामेड़ में सरेंडर नक्सली पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या.
दिनांक 25.12.2025 *खरगोन पुलिस ने सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी कर नकली सोना-चाँदी के आभूषण देकर असली आभूषण एवं नगदी लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया*