जिले के विकासखंड हर्रई की ग्राम पंचायत आंचलकुंड में आज बाल विवाह की सूचना मिलने पर एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई के परियोजना अधिकारी श्री रत्नेश कुमार वैद्य, नायब तहसीलदार श्री सौरभ मरावी, पुलिस उप निरीक्षक व महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती आशा भारती द्वारा संयुक्त रूप से स्थल पर जाकर बाल विवाह रुकवाया गया। इस ग्राम में ग्राम चंपाखेङा से बारात आई थी।
एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई के परियोजना अधिकारी श्री वैद्य ने बताया कि अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा बालक व बालिका के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया । परीक्षण में बालिका की जन्मतिथि 23 सितंबर 2006 अर्थात 16 वर्ष से भी कम और बालक की जन्मतिथि 31 अक्टूबर 2001 अर्थात 21 वर्ष से भी कम होने पर दोनों नाबालिग पाये गये। दोनों परिवारों के परिजनों को समझाकर बाल विवाह रुकवाया गया और बाल विवाह करने पर कानूनी कार्यवाही किये जाने के संबंध में सूचित किया गया।

More Stories
शासकीय हाई स्कूल गाजनडोह में छात्र/छात्राओं को मिली साइकल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी