

स्वराज अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर *रोटी बैंक परिवार मनावर द्वारा आज *साइकिल तिरंगा यात्रा* निकाली गई जो थाना प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बंकनाथ मंदिर पहुंची जहां पर भारत माता की आरती करके यात्रा का समापन किया गया ,,,
इस अवसर पर रोटी बैंक संस्था के अध्यक्ष श्री रविंद्र पाटीदार, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सचिन जी पांडे, अर्पित जी राठौड़,आकेश जी नवलखा, अंकित जी खंडेलवाल श्री शेखर जी खटोड़, श्री मनीष जी जैन,नारायण पाटीदार ,भुपेन सवनेर एवं संस्था के पदाधिकारी, सभी सदस्य गण एवं नगर के युवा वर्ग का विशेष सहयोग रहा। मातृशक्ति से सुनिता जी सोनी आयुषी सोनी,मनू जी विश्वकर्मा,रितिका नामदेव आदि मातृशक्ति द्वारा भारत माता की आरती की गई एवं आभार संस्था सचिव श्री दीपक पाटीदार के द्वारा माना गया। यह जानकारी तिरंगा साइकिल यात्रा प्रभारी आशुतोष सोनी ने दी।
मनावर से 24X7 के रिपोर्टर ऋषभ कीमती की खास रिपोर्ट
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*