*विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर ने दिलाई संविधान की शपथ—*
*मेहगांव* — आज मध्य प्रदेश एनएसयूआई के आव्हान पर एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारत माता की आरती कर और एनएसयूआई के सभी पदाधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई जिसमें एनएसयूआई के सभी साथी उपस्थित हुए विधानसभा उपाध्यक्ष शिवम कुशवाह, अंशुल शुक्ला, सचिन बैश,विधानसभा सचिव अभय भदौरिया,अभिषेक बंसल, नितेश, हेमंत राठौर,विधानसभा मीडिया प्रभारी अंशु भदौरिया, कृष्णा गुर्जर,राहुल गुर्जर, आसिफ खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।