इरफान अंसारी रिपोर्टर


फारूक भाई ने जानकारी देते हुए बताया एक
जरूरतमंद बहन का फोन आया उसने अपनी परेशानी टीम कर्म योग के जिम्मेदार साथियों को बताई घर में राशन ना होने के कारण परेशानी उठा रही घर में कोई कमाने वाला नहीं होने के कारण कुछ दिनों पहले एक हादसे में उनके पती का बुरी तरह से पैर फैक्चर हो चुका था इलाज के दौरान काफी पैसा खर्च हुआ इधर उधर से कर के इलाज करवाया घर में और कोई आमदनी का स्रोत नहीं होने के कारण आज एक मजबूर बहन ने मदद की गुहार लगाई और यह बात उज्जैन टीम कर्म योग जिम्मेदार साथियों तक आई तो टीम कर्म योग ने तुरंत इस काम को अंजाम दिया 1 महीने का पूरा राशन भरवा दिया गया और आगे भी मदद करते रहेंगे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल