आज परासिया विधानसभा क्षेत्र के उमरेठ मण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिगाई एवं चारगांव में बूथ क्रमांक 238 एवं 288 में बूथ समिति के सदस्यों को संबोधित किया गया, बीजेपी एम पी_बूथ_विस्तारक योजना के अंतर्गत कार्यकर्ताओं का सत्यापन किया गया।इस अवसर पर उमरेठ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य विक्की चौहान भाजपा संयोजक एवं विस्तारक भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सताप शाह उइके सह संयोजक विस्तारक ने ग्राम पंचायत चारगांव में बूथ अध्यक्ष संपत यदुवंशी एवं महामंत्री सुरेश यदुवंशी को नियुक्त किया गया है वही ग्राम पंचायत तिगाई में बूथ अध्यक्ष अर्जुन साहू बूथ महामंत्री पहलाद यदुवंशी को नियुक्त किया गया है एवं बूथ समिति का गठन किया गया है जिसमें पूर्व मंडल महामंत्री चंदन धुर्वे पहलाद यदुवंशी धर्मचंद यदुवंशी भागचंद यदुवंशी चंदन लाल यदुवंशी अखिलेश कुमार पंकज यदुवंशी रामप्रसाद यदुवंशी राम कैलाश कुमरे नंदकिशोर पवार राजकुमार साहू मोहित पवार दूरबीन धुर्वे ओमप्रकाश यदुवंशी अनिल यदुवंशी मनोज सातनकर सुरेश विश्वकर्मा ओंकार यदुवंशी संजय यहके भारत मालवीय राजकुमार दीपचंद यदुवंशी इमरत यदुवंशी राजेश यदुवंशी पुरुषोत्तम यदुवंशी संतोष यदुवंशी गोपीचंद कोरपाची मोहित चंद्रवंशी दूरबीन धुर्वे जी तुलसीराम यदुवंशी लाला यदुवंशी को एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायत तिगाई एवं चारगांव बूथों में प्रभारी-अध्यक्ष एवं महामंत्री बिएलए बूथ समिति बनाकर संगठन ऐप पर जोड़ा गया जिसमें वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।*




More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल