
ग्वालियर जिले में श्रीमान वरिष्ठपुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित सांघी (भा.पु.से) द्वारा जिला ग्वालियर में अवैध हथियारों को रखने बालों की धरपकड़ के संबंध में निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अति .पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे शहर (मध्य -क्षेत्र) ग्वालियर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री रवि सिंह भदौरिया द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत यादव को अवैध हथियारों के रखने बालो के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया था । आज दिनांक 30.01.2022 को उनि मुनेन्द्र सिंह भदौरिया इलाका विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की खेल मैदान के पास एक व्यक्ति मिठाई की दुकान के सामने कमर की नीचे बायी तरफ पिस्टल 32 बोर की खुरसे हये है । उक्त सूचना की तस्दीक हेत हमराह प्र.आर. रामौतार तोमर , प्रा.आर. अरविन्द तोमर ,आर. विजय बघेल कुंजविहार शर्मा कुलदीप तोमर को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर उसके बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति मुखबिर की बताई हुलिया पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से घेर कर पकडा और उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पेन्ट के बांयी तरफ 32 बोर की पिस्टल खुरसी मिली जिसे निकाल चैक किया तो एक जिन्दा राउण्ड बैरल में लगा मिला जिसे वैरल खोलकर निकाला गया बाद उससे उक्त हथियार को रखने के संबंध में वैध लायसेंस चाहा जो उसने नही होना बताया आरोपी उक्त कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से उक्त पिस्टल को जप्त कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर वापसी पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही