कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में आबकारी वृत्त देवास अ एवं ब के भवानी सागर, बरोठा, पर्वतपूरा एवं गोपालपूरा क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिये गये। कार्रवाई में 500 किलो महुआ लाहन, 40 पाव प्लेन देशी मदिरा, 10 पाव मसाला मदिरा, 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। महुआ लाहन को मौके पर विधिवत् नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 32 हजार 100 रूपए है।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक उपनिरीक्षक डी पी सिंह, प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता एवं सैनिक केदार चौधरी शामिल थे। जिले में विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल