अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा नाथू बाबा आश्रम मेहगांव मैं गुर्जर सम्राट भोज परमार की जयंती को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर (छूना) ने सयुक्त बियान मैं कहा की गुर्जर जाति के चार प्रसिद्ध राज कुल थे प्रतिहार परमार चालुक्य और चौहान थे । गुर्जर प्रतिहार सम्राटओ के अदिन सामंतो मैं परमार गोत्र के गुर्जर भी थे । अभू चंद्रावती अवंती उज्जैन धारानगरी (मालवा) आधी कई प्रमुख्या राज्यों की स्थापना परमार गुर्जरों ने की थी। आबू के परमार सामंत और मालवा के परमार सामंत गुर्जर प्रतिहार प्रतिहार सम्राटों के बहुत वफादार रहे थे गुर्जर परमार शासकों मैं महाराजा गुर्जर भोज परमार ने चारो तरफ दिग्विजय हासिल किया गुर्जर भोज परमार मालवा का (1010_1055) शासक का 45 वर्ष रहा उसकी राजधानी धारा नगरी थी इसे के साथ आज भिंड जिला अध्यक्ष के लिए मुकेश गुर्जर (छूना) को नियुक्त किया गया इस मौके पर विशंभर सिंह, अजमेर सिंह (ऐडवोकेट), महेंद्र सिंह ,भागीरथ सिंह, अशोक सिंह राजवीर सिंह, जवान सिंह, इंद्रभान सिंह, अजमेर सिंह, पुलन्दर सिंह,रामकुमार सिंह, राय सिंह, सत्तू मोहर सिंह, कृष्णा सिंह, आधी मौजूद थे
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल