पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर
अपतरा शक्ति केंद्र के ग्राम पंचायत ताल पिपरिया के घागरतलाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केवल प्रसाद भावरकर जी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे की अनुशंसा पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विक्की एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहतापशाह उईके के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा ने बुथ स्तर पर गठन किया मेरा बूथ सबसे मजबूत कहा बूथ जीता चुनाव जीता बूथ स्तर पर मिली बड़ी और अहम जिम्मेदारी आज परासिया विधानसभा क्षेत्र के उमरेठ मण्डल के अंतर्गत अपतरा शक्ति केंद्र के ताल पिपरिया,करलाखुर्द एवं घाघरतलाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केवल प्रसाद भावरकर जी ने भाजपा की नीति रीती से प्रभावित होकर कांग्रेश छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बूथ क्रमांक 233 में बूथ समिति के सदस्यों को संबोधित किया गया, बीजेपी _बूथ_विस्तारक योजना के अंतर्गत कार्यकर्ताओं का सत्यापन किया गया।इस अवसर पर उमरेठ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य विक्की चौहान भाजपा संयोजक एवं विस्तारक भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सताप शाह उइके सह संयोजक विस्तारक ने अपतरा शक्ति केंद्र में बूथ समिति बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई ताल पिपरिया अध्यक्ष शिवप्रसाद पवार एवं महामंत्री खुमलाल पवार और बी एल ए राजेंद्र पवार को नियुक्त किया गया है नियुक्त किया गया बूथ अध्यक्ष सहित समिति एवं पन्ना प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें ताल पिपरिया बुथ प्रभारी गठन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद पवार, खुम लाल पंवार, राजेंद्र पवार, सुखराम सरयाम, मनोहर पवार, लेख राम पवार, सतीश धारपुरे, देवीलाल पवार, लक्ष्मण पवार, श्यामलाल पंवार, सुरेश उइके, पंकच उइके, बिनोद उइके, सहसरा उइके, रवि भावरकर, राजेंद्र भावकर, को बूथ समिति एवं पन्ना प्रभारी नियुक्त किया गया है एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायत अपतरा एवं डोमरी में प्रभारी-अध्यक्ष एवं महामंत्री बिएलए बूथ समिति बनाकर संगठन ऐप पर जोड़ा गया जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नए युवा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।





More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल