स्वर समाज्ञी लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश लेखक संघ जिला ईकाई खंडवा के तत्वावधान में सुरों की महारानी , भारतरत्न लता मंगेशकर को रजत सोहनी अधिवक्ता के निवास पर डां जगदीश चंद्र चौरे की अध्यक्षता में तथा प्रमोद जैन के मुख्य आतिथ्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कण्ठ कोकिला के नाम से मशहूर लता जी स्वर से स्वर्ग सिधार गई। उपस्थित सदस्यों ने उन्हें स्वरांजली के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में सर्वश्री देवेन्द्र कुमार जैन, आनंद पाल सिंह तोमर, राधेश्याम शाक्य, रजत सोहनी, सुनील चौरे उपमन्यु,महेश मूल चंदानी, दीपक चाकरे , सुरेन्द्र गीते , मंगला चौरे, कविता विश्वकर्मा, गणेश भावसार, प्रियंक पाठक , डॉ मुरली कोडवानी,शांता गीते, नुसरत मेहजबी ,एन. के. दवे , अनुराधा
सांडले, सोनम चौरे, सुरेन्द्र काजले, तारकेश्वर चौरे,शरद सोहनी, मोहित सोहनी, कुमुद कुमार चौरे,सुधा सोहनी,सषिट सोहनी, रक्षा सोहनी, सेवानंद यादव, साजिद अली, नितीश गुप्ता,महर्त सोहनी, मनोज सोनी, चंद्रकांत सांड एवं पेमीशू जैन , सुनील जैन आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन देवेन्द्र जैन ने किया तथा आभार श्रुति सोहनी ने माना ।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल