किरण रांका रिपोर्टर


प्रख्यात कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय संत श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपने अल्प समय में आष्टा पहुंच कर भव्य होली महोत्सव में रंग पंचमी के 1 दिन पूर्व आष्टा मैं महादेव की होली में सम्मिलित होंगे इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद पांच दिवसीय होली महोत्सव के अध्यक्ष पंडित कालू भट्ट ने कहा कि इस बार आष्टा शहर में नवाबी परंपरा को छोड़कर महादेव आशीर्वाद से महादेव की होली 5 दिन मनाई जाएगी जिसमें चौथे दिन 21 तारीख दिन सोमवार को श्री राम मंदिर स्थित बुधवारा मैं भगवान शिव अभिषेक के उपरांत प्रख्यात संत शिरोमणि श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी केआतिथ्य में विशाल रंग उत्सव महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें गुलाल केसरिया रंग और फूलों की होली संत श्री के द्वारा की जाएगी होली महोत्सव के अध्यक्ष कालू भट्ट ने सभी मात्र शक्तियों और आष्टा नगर वासियों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सोमवार को सुबह 9:00 बजे श्री राम मंदिर बुधवारा स्थित शिवालय पहुंच कर इस होली महोत्सव में सम्मिलित होगे इस अवसर पर संत श्री अपने मुखारविंद से सभी को शुभ आशीष प्रदान करेंगे समय पूर्व उपस्थित होकर इस महादेव होली महोत्सव मैं सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करें
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल