*किसान विरोधी कृषि अध्यादेश के विरोध में विशाल किसान रैली, चक्काजाम एवं आमसभा में शामिल हुये हजारों किसान
हरिओम नेमा की रिपोर्ट
अमरवाड़ा:-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय नकुलनाथ जी के निर्देशानुसार ,अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह जी के नेतृत्व में ,ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीनों बिल के विरोध में छिंदवाड़ा रोड तिराहा के पास चक्का जाम कर ट्रैक्टर रैली निकाली गई। साथ ही नया बस स्टैंड मैं विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए को विधायक राजा कमलेश शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि संबंधित अध्यादेश पारित कर किसानो के मूलभूत अधिकारों को छिनने का काम किया है।
यह तीनों अध्यादेश घोर किसान विरोधी है ।जिसे भारत के इतिहास में काले कानून के रुप में पहचाना जा रहा है।जिसका विरोध देश का हर किसान कर रहा है। कार्यक्रम स्थल पर किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख को ज्ञापन सौंपा गया ।कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल पटेल, पर्यवेक्षक इंद्रपाल पटेल, चंपालाल कुर्चे, यग्नेश शर्मा, सीताराम डेहरिया, सलीम खान, शैलेंद्र जैन, शिव प्रसाद तिवारी ,श्रीमती गीता विश्वकर्मा, जमना परतेती, नीलेश साहू के द्वारा संबोधित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान एवं आभार प्रदर्शन विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा के द्वारा किया गया।अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चौरसिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश जैन, संतोष डेहरिया, अरुण साहू, सिपतलाल कवरेती ,रामस्वरूप इनवाती, शेख छोटा, सुमित जैन, अनुभव सिंह परिहार, भूपेंद्र पटेल , ओपी नामदेव ,विजय ढोके,अतुल यादव ,लोकेश वर्मा , रफीक मंसूरी,शशिकांत कोचे, मदन सिंह राठौर ,राजू वर्मा, विनीत डेहरिया, अंसार खान, बबलू नेमा, राजकुमार वरकडे, मनोज वर्मा ,रक्कु चौरसिया, अमसलाल इनवाती सहित सैकड़ों कांग्रेस के पदाधिकारी एवं किसान गण उपस्थित थे।
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी