भीषण गर्मी के चलते बच्चों की कक्षाएं स्थगित करने के लिए विधायक पाठक ने लिखा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र।
ग्वालियर:- वर्तमान में जिले में बढ़ती गर्मी एवं गर्म हवाओं (लू)के प्रकोप से स्कूलों में पढ़ने हेतु जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय संचालन स्थगित करने के लिए आज ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक ने जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान में ग्वालियर जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । बढ़ती गर्मी एवं गर्म हवाओं (लू) के चलने से आम जनता परेशान हो रही है । ऐसी भीषण गर्मी में स्कूलों में पढ़ने हेतु जाने वाले बच्चों का गर्मी एवं गर्म हवाओं (लू ) के कारण बुरा हाल हो रहा है ।
विधायक पाठक ने पत्र में आगे कहा है कि कई अभिभावकों द्वारा कुछ समय के लिए स्कूलों में पढ़ने हेतु बच्चों के जाने की अनिवार्यता को रोकने हेतु अनुरोध किया है। कृपया ऐसी स्थिति में वर्तमान में ग्वालियर जिले में बढ़ती भीषण गर्मी एवं गर्म हवाओं लू के प्रकोप से स्कूलों में पढ़ने हेतु जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन सुरक्षा के दृष्टिगत ऑफलाइन पढ़ाई के स्थान पर पूर्ववत ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करने अथवा विद्यालयों में शिक्षा कार्य कुछ समय स्थगित रखा जाए।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक