कमलेश कावड़कर रिपोर्टर
भैंसदेही:-जनपद पंचायत भैंसदेही के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धामनगांव में पीने के पानी को लेकर त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है जिसको लेकर ग्राम की अर्ध सैकड़ा महिलाओं ने भैंसदेही तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार व जनपद सीईओ अंशुमन राज को पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया कि हमारे पंचायत में भीषण पेयजल संकट गहरा गया है ग्राम पंचायत द्वारा मेहंदीबन मैं ट्यूबवेल खनन किया गया जिसमें पर्याप्त पानी भी है किंतु विद्युत कनेक्शन 24 घंटे का ना होने से आपूर्ति नहीं हो पा रही है यदि को 24 घंटे वाली लाइन से जोड़ दिया जाता है तो पेयजल व्यवस्था में सुधार आ जाएगा।





भीषण तपती धूप में 2 किलोमीटर दूरी से लाते हैं पानी
ग्राम की महिलाओं ने आगे बताया कि 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुएं का गंदा पानी पीने को हम लोग मजबूर है तथा इस पंचायत में सरपंच सचिव बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं और नल भी एक एक महीने बाद भी कुछ समय के लिए ही आता है तथा महीने का बिल भी हमसे वसूला जाता है हम महिलाओं को सिर पर दो दो गुंडिया रखकर तपती धूप में पानी लाना पड़ता है और गोदी में छोटे-छोटे बच्चों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है अतः ग्राम की महिलाओं ने सीईओ अंशुमन राज से आग्रह किया कि तत्काल समस्याओं का निराकरण किया जावे। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से लक्ष्मी, कमलाबाई, रेखा, सरस्वती, शीतल, सुशीला, सुमन, सांता, सिंधु, कौशल्या, गुंता, सांता, वीणा, प्रेमलता, ललिता, कविता, स्मिता सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
क्या कहते हैं जवाबदेह अधिकारी
मुझे धमनगांव पंचायत की महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है वहां पर 24 घंटे वाली लाइन में अगर ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़ा जाता है तो इनकी समस्या का समाधान होगा।
अंशुमन राज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैंसदेही
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल