शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर
खंडवा। सद्भावना मंच द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर जीव दया के जियो और जीने दो सिद्धांत के अनुसार भीषण गर्मी से बचाव हेतु मूक पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए इंदौर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों के अतिरिक्त सभी आने जाने वाले लोगों को निःशुल्क जल पात्र सकोरे का वितरण किया गया। मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि भीषण गर्मी के समय में विचरण करते हुए पक्षी तथा जीव जंतु पानी के लिए छटपटाते रहते हैं। यहां तक की पक्षी गर्मी के कारण उड़ते हुए नीचे टपक भी जाते हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होता है की मूक पशु पक्षियों को शीतल जल उपलब्ध हो ताकि उनके जीवन की रक्षा हो सके। इसी उद्देश्य को लेकर प्रातः 11 बजें सद्भावना मंच द्वारा प्रतिवर्षोनुसार महावीर जयंती के अवसर पर सकोरो का वितरण किया गया। इसी उद्देश्य सद्भावना मंच द्वारा सकोरो का वितरण किया जाता है। इस अवसर पर मंच के प्रमोद जैन, डॉ जगदीश चंद्र चौरे, डॉ एमएम कुरेशी, देवेंद्र जैन, चंद्रकांत सांड, रजत सोहनी, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, एनके दवे, राधेश्याम शाक्य, पं प्रियंक पाठक आदि सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।।।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल