लोकेशन भैंसदेही
*भंडारा प्रसादी वितरण कर भागवत कथा का समापन*
भैंसदेही। श्रीदुर्गा मंदिर बरहापुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को समापन किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। इसके पूर्व विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। जिसके पश्चात हवन-पूजन हुआ और कन्या भोजन के बाद भंडारे की शुरूआत की गई। भंडारे में ग्राम के अलावा आसपास के ग्राम से भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे। जिन्होंने भंडारा प्रसादी ग्रहण का पुण्यार्जित किया। गौरबलत रहे कि जगत जननी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना दिवस के शुभावसर पर दुर्गा मंदिर बरहापुर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें प्रतिदिन 1 से 5 बजे तक टेमागांव वाले पंडित शुभम पगारे के मुखारबिंद से भगवान की कथा का वाचन किया गया। कथा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कथा का रसापान किया।
*भैसदेही से कमलेश कावड़कर की रिपोर्ट*

More Stories
गीता” अद्भुत और पवित्र ग्रंथ है, जीवन की सारी जिज्ञासाओं का समाधान “गीता” में है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
लखनऊ, ‘जीओ गीता परिवार’ के तत्वावधान में आगामी 23 नवंबर को राजधानी लखनऊ में ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ का भव्य आयोजन किया जाएगा
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र