इरफान अंसारी रिपोर्टर
सामाजिक न्याय पखवाड़ा के समापन पर भाजपा ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की
उज्जैन
सामाजिक न्याय पखवाडा के समापन दिवस 20 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ताओ ने ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया। साथ ही स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों व मूर्तियों पर माल्यार्पण फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद भगत सिंह उद्यान , मगरमुहा गली में शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई । कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का स्वागत सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिये जिन्होंने अपना बलिदान दिया है ऐसे बलिदानी, स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों का सम्मान करने में गर्व अनुभव हो रहा है। आपके परिवारों के कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम के समापन पर भाजपा ग्रामीण जिला मीडिया प्रभारी स्व. पंकज चौहान के आकस्मिक निधन पर उन्हें दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विधायक पारस जैन, जगदीश अग्रवाल विशाल राजोरिया, नारायण सिंह भाटिया, मोहन जायसवाल, सुरेश गिरी, हेमंत वर्मा राकेश पंड्या, , संजय ठाकुर, सुभाष डोडिया आदि उपस्थित थे ।

- दिनेश जाटवा
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश