इरफान अंसारी रिपोर्टर
राजी नामा नही करने को लेकर युवक का लाठी डंडो से पैर तोड़ा

थाना महाकाल छेत्र में
इमरान पिता शेरू शाह का दो साल पहले कल्लू, भूरा, इमरान, से झगड़ा हुआ था जो कि सी सी टीव्ही में मारते दिखाई दिए थे जिसमें पाईप से इमरान का पैर तोड़ दिया था इमरान ने जानकारी देते हुए बताया शाम को रोज़ा खोलने के में अपने घर जा रहा था तभी ये तीनो बेगम बाग कालोनी चौराहे पर लाठी पाइप लेकर खड़े थे मुझे रोक कर धमकी देते हुए बोले कोर्ट में राजीनामा पेश करदेना वरना तुझे जान से मार देंगे मैने मना कर दिया कज कोर्ट की बात कोर्ट में करेंगें इतने में मुझे पाइप ओर डंडो से मारना शुरू कर दिया रोज़ा इफ्तार का टाईम था इसलिए चौराहे पर सन्नाटा था मेने पाइप छुड़ाने की कोशिश की तो मेरे ऑपरेशन वाले पैर पर पाईप ओर लठ से मारकर पैर की हड्डी तोड़ दी मेरी आवाज सुनकर कुछ।लोग दौड़ लगाकर आए जब तक वो भाग निकले फिर लोगो ने मुझे जिला।चिकित्सालय में।इलाज के।लिए भर्ती करवाया
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल