इरफान अंसारी रिपोर्टर
राजी नामा नही करने को लेकर युवक का लाठी डंडो से पैर तोड़ा

थाना महाकाल छेत्र में
इमरान पिता शेरू शाह का दो साल पहले कल्लू, भूरा, इमरान, से झगड़ा हुआ था जो कि सी सी टीव्ही में मारते दिखाई दिए थे जिसमें पाईप से इमरान का पैर तोड़ दिया था इमरान ने जानकारी देते हुए बताया शाम को रोज़ा खोलने के में अपने घर जा रहा था तभी ये तीनो बेगम बाग कालोनी चौराहे पर लाठी पाइप लेकर खड़े थे मुझे रोक कर धमकी देते हुए बोले कोर्ट में राजीनामा पेश करदेना वरना तुझे जान से मार देंगे मैने मना कर दिया कज कोर्ट की बात कोर्ट में करेंगें इतने में मुझे पाइप ओर डंडो से मारना शुरू कर दिया रोज़ा इफ्तार का टाईम था इसलिए चौराहे पर सन्नाटा था मेने पाइप छुड़ाने की कोशिश की तो मेरे ऑपरेशन वाले पैर पर पाईप ओर लठ से मारकर पैर की हड्डी तोड़ दी मेरी आवाज सुनकर कुछ।लोग दौड़ लगाकर आए जब तक वो भाग निकले फिर लोगो ने मुझे जिला।चिकित्सालय में।इलाज के।लिए भर्ती करवाया
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो