लोकेशन -बोरदेही
गन्ना बाडी में अज्ञात वयक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
बोरदेही से सूर्यप्रकाश शेटे की खास रिपोर्ट
बोरदेही- बड़गांव के गन्ना बाडी में एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरदेही थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव में ग्रामीण किसान के गन्ना बाडी के खेत में गन्ना बाडी की कटाई के दौरान खेत में काम कर रहे मजदूरों ने अज्ञात कंकाल देखा | जिसकी सुचना ग्राम के कोटवार दी गई |एंव ग्राम कोटवार ने तत्काल बोरदेही थाना में सुचना दी | मौके पर 100 डायल एंव बोरदेही पुलिस बल मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी |
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा