लोकेशन -बोरदेही
गन्ना बाडी में अज्ञात वयक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

बोरदेही से सूर्यप्रकाश शेटे की खास रिपोर्ट
बोरदेही- बड़गांव के गन्ना बाडी में एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरदेही थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव में ग्रामीण किसान के गन्ना बाडी के खेत में गन्ना बाडी की कटाई के दौरान खेत में काम कर रहे मजदूरों ने अज्ञात कंकाल देखा | जिसकी सुचना ग्राम के कोटवार दी गई |एंव ग्राम कोटवार ने तत्काल बोरदेही थाना में सुचना दी | मौके पर 100 डायल एंव बोरदेही पुलिस बल मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी |

More Stories
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
साउथ बस्तर पामेड़ में सरेंडर नक्सली पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या.
दिनांक 25.12.2025 *खरगोन पुलिस ने सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी कर नकली सोना-चाँदी के आभूषण देकर असली आभूषण एवं नगदी लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया*