राजोद – श्री मान एसपी महोदय एवं एडीसनल एसपी के निर्देशन में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु बुधवार को थाना प्रभारी बीएस वसुनिया राजोद थाना क्षेत्र के कस्बा लाबरिया में जुआ सट्टा के संभावित अड्डों में दबिश देने हेतु मय फोर्स के साथ भमृण पर थे कि मुखबिर की सूचना पर दिपक पुरोहित के मकान के पीछे बड़ी संख्या में लोग जुआ सट्टा खेल रहे हैं वह पर दबिश देकर 17 लोगों को पकडे जिसमें पुछताछ में बताया कि दिपक व रोहित खिलवाते है जो दोनों मौके से फरार हो गए। पकड़े गए सटटोरीयो से पुलिस ने मोके से 8650 रूपए जप्त किए व 12 मोटर साइकिल जप्त की एंव 13 मोबाइल फोन जप्त किए । 17 आरोपियों पर 13 जुआं एक्ट की कार्यवाही कर व दो फारार आरोपियों पर 109 भादवि की कार्यवाही की। कारवाई के दौरान थाना प्रभारी बीएस वसुनिया, एसआई गिलदार सिंह बघेल, एएसआई केएस टांक, एएसआई कैलाश चौहान, प्रधान आरक्षक अमरसिंह कछावा आरक्षक कैलाश बारिया आदि का सहयोग रहा। सवाल तो राजोद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी संदेह इश्पद की जिस जगह सट्टा पकड़ा गया वह पुलिस चौकी से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर मेंन रोड़ पर है जहाँ पर कई बार पुलिस का भृमण होता है अगर पुलिस को पूर्व में इसकी जानकारी क्यो नही थी अगर थी तो कार्यवाही क्यो नही जबकि पुलीस का अपना खुफिया तंत्र या कहे तो सूचना संकलन का यही काम रहता है कि इस तरह से अवैध गतिविधियों पर नजर रखे पर पर इस तरह से पुलिस कप्तान के निर्देश में टीम का दबिश देना पुलिस के सूचना संकलन पर भी सवाल खड़े करता है अब देखने की बात यह होगी क्या पुलिस कप्तान जिम्मेदारो पर कार्यवाही करेगे या नही
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा