गुना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
*नीलकांट मन्दिर पर चल रहे 11 कुण्डलिय यज्ञ का हुआ समापन*
म्याना से 8 किलोमीटर दूर श्री नीलकंठ मंदिर पर पिछले 3 मई से 11 कुण्डलिय यज्ञ चल रहा था जिसका आज पूर्ण आहुति के साथ समपन हुआ यज्ञ आचार्य श्री कैलाश पूरी जी महाराज ने बताया कि विश्व शांति हेतु ये यज्ञ किया जा रहा था जिसका आज शांति के साथ संपन्न हो गए यज्ञ में सु श्री ऋचा द्ववेदी द्वारा श्री मध भागवत कथा का श्रवण अपने मधुर कंठ से किया गया इस यज्ञ में सगोरिया,लहरकोता ,डुंगासरा व आसपास के सभी भक्तों ने तन,मन धन से सहयोग किया
More Stories
अर्जुन भगवान कृष्ण से पूछते हैं कि ब्रह्म क्या है,
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 26वीं किश्त
सांसद सिंधिया ने केदारनाश दर्शन प्रारंभ करने संदर्भित जिलाधीश को लिखा पत्र ।