गुना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
*12 से 14 साल के बच्चों को नगर मे आज से 5 स्थाई टीकाकरण केंद्र बनाए*
*जिले मे 19लाख 80हज़ार का हुआ टीकाकरण*
गुना। कोरोना संक्रमण चौथी लहर से बचने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में शत प्रतिशत लक्ष्य के साथ सातों दिन टीकाकरण किया जा रहा है। भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की 12 से 14 साल के बच्चों को शत प्रतिशत लक्ष्य के साथ बच्चों का टीकाकरण हो इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्रों में बढ़ोतरी करते हुए आज सोमवार से 5 स्थाई टीकाकरण केंद्र बनाएं गए हैं। यह केंद्र नगर के चारों दिशाओं में बनाए गए हैं जिससे बच्चों को टीकाकरण कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो और वह नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर अपना पहला एवं दूसरे डोज का टीका लगवा सकता है। जिसमें पहला स्थाई केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 स्टेशन चौराहा (जय स्तंभ चौराहा गुना)
2, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंट,
3,शासकीय प्राथमिक विद्यालय नानाखेड़ी,
4,शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुरानी छावनी,
5, शासकीय हाई स्कूल कुशमोदा पर बने केंद्र पर प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक पहुँचकर रविवार सहित सातों दिन पहला एवं दूसरा डोज का टीका लगवा सकते है।
12 से 14 वर्ष के बच्चों ने आज दिनांक तक 46 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका हे। जिसमे से 23 हजार बच्चों ने कोर्बेवेक्स वेक्सीन के दोनों डोज का टीका लगवा कर कोरोना से लड़ने वैक्सीन का सुरक्षा चक्र पहन लिया है।
अब इस आयुवर्ग के 22 हजार बच्चों को दूसरा डोज लगना शेष रह गया हे। जिनको कोर्बेवेक्स वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। नगर में 12 से 14 वर्ष के बालक बालिकाएं को कोर्बेवेक्स वैक्सीन का पहला टीका लगवाने के बाद 28 दिन पूरे होने पर दूसरे डोज का टीकाकरण स्कूल केंद्रों पर किया जा रहा है।
श्री जैन ने बताया गई जिले मे 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग को नगर मे स्थाई टीकाकरण केंद्र उत्कृष्ट विधालय जयस्तंभ चौराहा को बनाया गया है। जिसमे किसी भी स्कूल के इस आयुवर्ग के बच्चों को कोवेक्सिन का पहला एवं दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। तो वही 18 वर्ष से ऊपर को पहला व दूसरा डोज व फ्रंट लाइन, हेल्थ केयर एवं 60 साल के ऊपर बालों को बूस्टर डोज जिला चिकत्सालय के रेड क्रॉस भवन एवं बूढ़े बालाजी उप स्वास्थ केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा हे।
*19 लाख 80हजार लोंगो का हुआ टीकाकरण*
श्री जैन ने बताया कि जिले मे आज दिनांक तक 19 लाख 80 हजार 339 से अधिक लोंगो का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा चुका है। जिसमें 10 लाख 3हजार 982लोंगो को प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया। तो वही 9 लाख 62हजार 664 लोंगो को दूसरे डोज का टीकाकरण हो चुका है। तो वही फ्रंट लाइन व हेल्थ केयर एवं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोंगो को 13 हजार 694बुस्टर डोज का टीकाकरण किया गया।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल