आरिफ खान रिपोर्टर



विधायक श्री मुकेश पटेल सांसद प्रतिनिधि श्री माधोसिंह डावर नपा अध्यक्ष श्री रितेश डावर ने किया शिविर का शुभारंभ
अलीराजपुर जिला गौरव दिवस के आयोजन के अंतगर्त जिला चिकित्सालय ट्राॅमा सेन्टर अलीराजपुर में जनप्रतिनिधिगण मीडियाजन एवं अधिकारी.कमर्चारियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल सांसद प्रतिनिधि श्री माधोसिंह डावर नगर पालिका अध्यक्ष श्री रितेा डावरए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन करके किया। तत्पचात जनप्रतिनिधिगण अधिकारी.कमर्चारीगण मीडियाकमिर्यों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। शिविर में अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड सीएमएचओ डाॅ प्रकाश ढोके सिविल सजर्न डाॅ सोनेरे सहित अन्य चिकित्सकगण स्टाॅफ सदस्यगण उपस्थित थे। शिविर में कांग्रेस कायर्वाहक जिला अध्यक्ष श्री ओम राठौर श्री खुर्शीद अली दीवान सहित अन्य गणमान्यजन एवं बडी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे। शिविर में कई कमर्चारियों ने रक्तदान भी किया। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के अतिरिक्त मेडिसीन विशेषज्ञए अस्थि रोग विशेषज्ञए सजर्री विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ दन्त चिकित्सक आयुर्वेदिक विशेषज्ञए केंसर विशेषज्ञ शिशु रोग विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र