शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर
आज दिनका 20/5/2022 को नगर निगम द्वारा , नो सिंगल यूज , नो पालिथिन , अभियान के तहत झोन क्रमांक 1 के वार्ड नम्बर 4 ओर 9 में दुकानदारो ओर व्यपारियो को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने की समझाइस देते हुये उनकी दुकानो से प्राप्त 75 माइक्रोन से कम वाली पॉलिथीन की जप्ती कर 200 से 1000 रु,तक की चालानी कार्यवाही की गई टोटल 7200,रु,की करवाही की जिसमे झोन के वार्ड जमादार राईस खान ,प्रहलाद गौहर, विजय घटोले, कैलाश गाड़े, कार्तिक गोहर ,एवं आर,टी,आई की टीम, शिवा माली, संदीप पटेल, रवि शर्मा ,सुदर्शन लवंसी,पुरषोतम माली उपस्तिथ थे।

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो