इरफान अंसारी रिपोर्टर

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव नें किया होमगार्ड प्रशिक्षण का शुभारंभ आगामी मानसून व वर्षा ऋतु के दौरान उज्जैन जिले में बाढ प्रबंधन की तैयारियों का निरीक्षण करने तथा तैराकी गौताखोरी, और बोट चालकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव आज होमगार्ड कार्यालय पहूँचे। उनका स्वागत डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट संतोष कुमार जाट ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। मंत्री मोहन यादव ने होमगार्ड विभाग द्वारा कार्यालय के बाहर लगाये गये प्याऊ, परिसर में निर्मित नवीन वॉलेन्टीयर लेडीज फेसेलिटी सेंटर एवं इम्रजेंसी ऑपरेशन कक्ष का रिबिन काट कर उदघाटन किया।
मंत्री यादव ने इस अवसर पर कहा की जिले में कालीसिंध, क्षिप्रा, गंभीर, चिल्लर, इत्यादि नदियों का वृहद जाल बिछा हुआ है, कई डेम व तालाब यहां है, ऐसे में भारी वर्षा होने पर यह जिला, बाढ की दृष्टि से अति संवेदनशील है, ऐसी स्थिति में हमे अपने सभी उपकरणों को दुरूस्त रखना होगा। जवानों को उच्च दर्जे का प्रशिक्षण देना होगा, वर्षा ऋतु में क्वीक रिस्पोंस टीम, इम्रजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर हमेशा रेडीपोजिशन में रहना चाहिये।
उच्च शिक्षा मंत्री ने दी होमगार्ड को 20 लाख की सौगात
मंत्री यादव ने अपने उदबोधन में मंच से होमगार्ड सैनिकों के लिये योग भवन, ओपन जिम तथा पुस्तकालय निर्माण कराने की घोषणा करते हुए होमगार्ड विभाग को ₹20 लाख देने की घोषणा करी।
होमगार्ड कार्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने पर जब उन्होने पाया कि यहां केबल एक-दो ट्यूबवैल है, वो भी गर्मी में सूख जाते हैं, ऐसे में पेय जल की समस्या दूर करने के लिये उन्होने नर्मदा से लाई गयी पाईप लाईन होमगार्ड कार्यालय में लगवाने की घोषणा की साथ ही कहा कि सीवेज लाईन से भी इस कार्यालय को जोडा जावेगा। होमगार्ड सैनिक बहुत कम सुविधाओं व विपरित परिस्थितियों में डियूटी करते हैं, तथा जिले के दूर दराज के गांवों से यहां आते हैं, जिनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं है, इसके समाधान के लिये उन्होने सैनिक आवास के रूप में ट्रान्जिट होस्टल बनाने की घोषणा करते हुये कहा की मास्टर प्लान बनाकर सम्पूर्ण होमगार्ड कैम्पस को सभी आधुनिक सूख-सुविधाओं से सुसज्जित किया जावेगा, ताकि होमगार्ड का सैनिक बिना किसी परेशानी व कष्ट के आपदा प्रबंधन एवं अन्य डियूटियां कर सके।
पिछले सिंहस्थ में होमगार्ड विभाग की महत्वपूर्ण व प्रभावी भूमिका को देखते हुये, आने वाले सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुये होमगार्ड विभाग की आधार भूत संरचना को सुदृढ करते हुये कोशल उन्नयन किया जावेगा।
इस अवसर पर मंत्री यादव ने कहा कि हर प्रकार की डियूटी में होमगार्ड का हमारा सैनिक जब सबसे आगे रहता है, तो उसे सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जावेगी। वर्ष में 02 माह का रोटेशन समाप्त करवाने के लिये उन्होने मुख्य मंत्री से चर्चा कर इस समस्या का शीघ्र निराकरण कराने का आवश्वासन जवानों को देते हुये कहा कि होमगार्ड विभाग के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने का सवाल ही नहीं उठता, होमगार्ड सैनिकों को पुरे समय वर्ष भर डियूटी पर रहने का अधिकार है। तत्पश्चात पुणे महाराष्ट्र से डीपडायविंग का प्रशिक्षण प्राप्त 06 होमगार्ड तथा 06 एसडीईआरएफ जवानों को मंत्री के करकमलों से प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। अंत में कंपनी कमाण्डर श्रीमती मीनाक्षी चौहान द्वारा मंत्री का मंच के माध्यम से आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जिले के प्लाटून कमाण्डर कमलेश सिंह हाडा, प्लाटून कमाण्डर दिलीप बामनिया, प्लाटून कमाण्डर श्रीमती शीला चौधरी, प्लाटून कमाण्डर सुश्री हेमलता पाटिदार एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी व होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि आगामी वर्षा एवं मानसून को देखते हुये जिला उज्जैन में होमगार्ड/एसडीईआरएफ विभाग द्वारा आगामी दिनों में संभागीय स्तर पर जवानों के कौशल एवं कार्य क्षमता में वृद्धि हेतु वृहद स्तर पर तैराकी, बोट हेण्डलिंग, गौताखोरी एवं डीपडायविंग का प्रशिक्षण आयोजित किया जावेगा।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल