संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल,विश्व ब्राह्मण दिवस के उपलक्ष्य में, आज ब्राह्मण समाज के परशुराम युवा सेना द्वारा पीपल के पौधे मंदिरो में रोपे गए, परशुराम युवा सेना द्वारा पीपल के पौधे रोपे जाने के पीछे का मक़सद, पीपल सभी पेड़ों में सबसे ज़्यादा हवा प्रदान करता है और साथ ही ये हिंदुओ के आस्था का प्रतीक भी है, परशुराम युवा सेना ने सभी से बरसात में ज़्यादा से ज़्यादा पौधे रोपे जाने का निवेदन भी किया, इसी के साथ युवा सेना द्वारा श्री परशुराम मंदिर बड़ोरा में परशुराम भगवान की आरती की गयी और वहाँ भी पीपल का पौधा रोपा, इस कार्यक्रम में युवा सेना से मौजूद, समर्थ तिवारी, करन पांडे, अर्जुन पांडे, क्षितज शुक्ला, उत्कर्ष मिश्रा, विजय जोशी, त्रिशूल शर्मा, ऋषि भार्गव, यश पांडे, प्रणव भार्गव, शशांक पांडे ने कार्यक्रम को सफलता दिला मे मदद की।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल