संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल,विश्व ब्राह्मण दिवस के उपलक्ष्य में, आज ब्राह्मण समाज के परशुराम युवा सेना द्वारा पीपल के पौधे मंदिरो में रोपे गए, परशुराम युवा सेना द्वारा पीपल के पौधे रोपे जाने के पीछे का मक़सद, पीपल सभी पेड़ों में सबसे ज़्यादा हवा प्रदान करता है और साथ ही ये हिंदुओ के आस्था का प्रतीक भी है, परशुराम युवा सेना ने सभी से बरसात में ज़्यादा से ज़्यादा पौधे रोपे जाने का निवेदन भी किया, इसी के साथ युवा सेना द्वारा श्री परशुराम मंदिर बड़ोरा में परशुराम भगवान की आरती की गयी और वहाँ भी पीपल का पौधा रोपा, इस कार्यक्रम में युवा सेना से मौजूद, समर्थ तिवारी, करन पांडे, अर्जुन पांडे, क्षितज शुक्ला, उत्कर्ष मिश्रा, विजय जोशी, त्रिशूल शर्मा, ऋषि भार्गव, यश पांडे, प्रणव भार्गव, शशांक पांडे ने कार्यक्रम को सफलता दिला मे मदद की।

More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल