अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

ग्वालियर पुलिस ने महिला व पुरूष तस्कर के पास से 27 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 02 लाख 70 हजार रूपये का किया बरामद
ग्वालियर। दिनांक 02.06.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 01.06.2022 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि महिला व पुरूष गांजा तस्कर ट्रेन से उतरकर बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये वीडियो कोच बस स्टेण्ड झांसीरोड के गेट नं. 2 के पास बैठे हैं। सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे से समन्वय स्थापित करते हुए थाना झांसीरोड पुलिस की टीम को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक संजीव नयन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान झांसीरोड स्थित वीडियो कोच बस स्टेण्ड पर सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को वीडियो कोच बस स्टेण्ड के गेट नं. 2 के पास एक पुरूष व एक महिला बैग लिये हुए बैठे दिखे। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर संदिग्ध महिला व पुरूष द्वारा भागने का प्रयास किया गया। परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्धों को घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया, पूछताछ करने पर उन्होने अपने आप को रमनगुढ़ा, गुनपुर टाउन जिला रायगढ़ा(उड़ीसा) का रहने वाला बताया। उक्त पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले तीनों बैगों की तलाशी लेने पर दो बैग में गांजा भरा मिला, महिला के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास मिले तीन बैगों में से एक बैग में गांजा भरा हुआ मिला, तौल करने पर महिला व पुरूष के पास से मिले तीनों बैग में कुल 27 किलो 800 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 70 हजार रूपये का आरोपियों के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया। थाना झांसीरोड में पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पकड़े गये दोनों गांजा तस्करों ने पुलिस टीम को पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से ग्वालियर गांजा लाये थे रेल्वे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से वह वीडियों कोच बस स्टेण्ड पर आ गये थे और गांजा बैचने के लिये स्थानीय खरीददार की तलाश कर रहे थे तभी पुलिस द्वारा उन्हेे मय गांजे के पकड़ लिया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
जप्त मशरूकाः कुल 27 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती लगभग 02 लाख 70 हजार रूपये।
सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक संजीव नयन शर्मा, सउनि राजकुमार शर्मा, रामभुवन सिंह, पूरन सिंह कुशवाह, प्र.आर. नीलेश भदौरिया, हरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सखवार, आर. संदीप सेन, रामकेश गुर्जर, म.आर. रेनू जाट, आरपीएफ ग्वालियर टीम- उनि रविन्द्र सिंह राजावत, प्र.आर. दीपेन्द्र सिंह भदौरिया, अनिल कुमार सिंह, आर. दीपक कुमार, राजकुमार सिंह तोमर, शकील खांन, भानचन्द्र अनुरागी की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल