संभागीय ब्यूरो कार्यालय योगेश गुप्ता



पुस्तक मेरा बेतूल राष्ट्र-संत ललित प्रभ सागर महाराज को वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर भैया द्वारा भेट की गई
न्यूज़ 24×7 इंडिया जैन दादा वाड़ी लाईव…✍
बैतूल – जैन दादावाड़ी बेतूल में कांग्रेस विधायक निलय डागा द्वारा आयोजित आयोजन मे संत ललित सागर महाराज पहुंचे जहां उन्होंने मंच से कहा कि पहले जीवन में स्मार्टनेस का मूल्य है पर हर सफलता के पीछे स्मार्टनेस का मूल्य 30 प्रतिशत होता है जबकि नजरिये का मूल्य 70 प्रतिशत सोचिए हमें अपने जीवन में 30 प्रतिशत को मूल्य देना चाहिए या 70 प्रतिशत को याद रखें सकारात्मक नजरिये के लोग विजयी टीम का हिस्सा होते हैं जबकि घटिया नजरिये के लोग टीम के हिस्से कर डालते हैं। अच्छे नजरिये के लोग उसूलों पर अडिग रहते हैं बाकी छोटी-मोटी बातों पर समझौता कर लेते हैं जबकि नकारात्मक नजरिये के लोग बातों पर अडिग रहते हैं पर उसूलों पर समझौता कर बैठते हैं। उक्त उद्गार राष्ट्र-संत ललित प्रभ सागर महाराज ने शनिवार रविवार को सकल जैन समाज द्वारा चक्कर रोड पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक सत्संग कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने सकारात्मक नजरिये के लाभ बताए कार्य-क्षमता में वृद्धि मिल-जुलकर काम करने की उत्सुकता रिश्तों में बेहतरता तनाव से बचाव और प्रभावी व्यक्तित्व तथा भाषा का विकास। वहीं नकारात्मक नजरिये के नुकसान हैं कड़वाहट नाराजगी लक्ष्यहीन जिंदगी सेहत खराब और अपने तथा दूसरों के लिए तनाव। महाराज ने कहा कि हम नजरिये को बेहतर बना सकते हैं। सकारात्मक नजरिये का व्यक्ति हमेशा समाधान का हिस्सा होता है वहीं नकारात्मक नजरिये का व्यक्ति समस्या का हिस्सा होता है। दुनिया में अच्छाइयाँ भी हैं और बुराइयाँ भी आपको वही नजर आयेगा जैसा आपका नजरिया है। अच्छी दुनिया को देखने के लिए नजारों को नहीं नजरिये को बदलिए। केवल अच्छे लोगों की तलाश मत करते रहिए खुद अच्छे बन जाइए। संत ललित प्रभ सागर ने कहा कि एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर एक मिनट में सोचकर लिया गया फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है। दो दिवसीय धार्मिक सत्संग के समापन अवसर पर उन्होने उपस्थित सकज जैन समाज एवं अन्य प्रचवन सुनने आए लोगो से अपनी एक बुरी आदत को छोडने की मार्मिक अपील की। जो लोग अपनी एक बुराई छोडने जा रहे है उनकी श्रीमतियों को सामने बतौर साक्षी के रूप में उनसे भी उनकी इस बुराई को छोडने पर प्रतिक्रिया जानी। इस अवसर पर बैतूल जिले के सभी धर्म प्रेमी एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे वही रामकिशोर पंवार द्वारा प्रकाशित पुस्तक मेरा बेतूल राष्ट्र-संत ललित प्रभ सागर महाराज को भेट की गई आपको बता दें कि पुस्तक मेरा बैतूल बैतूल जिले के स्थापना दिवस 200 वर्ष पूरे होने पर लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार द्वारा ही प्रकाशित की गई थी। श्री पंवार ने बताया कि विधायक निलय विनोद डागा द्वारा राष्ट्र-संत ललित प्रभ सागर महाराज से उनका परिचय भी कराया गया है
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल