इरफान अंसारी रिपोर्टर
बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया कई चालानी कार्यवाही की
उज्जैन
विराट नगर क्षेत्र के सम्राट नगर, एकता नगर,मित्र नगर में आज विद्युत विभाग के खेड़ापति झोन अधिकारी सत्यजीत रे के आदेश पर अनवर शाह ने अपनी पूरी टीम के साथ विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जिससे चोरी करने वाले व बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट कर जल्द से जल्द बकाया बिल जमा करने के लिए निर्देशित किया इस दौरान चार पांच हीटर भी जप्त किए अभियान से विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया वही लोगों का कहना है की विद्युत विभाग द्वारा नगर सहित क्षेत्र के बड़े बकायेदारों की आज लिस्ट लम्बी है अनवर शाह ने जानकारी में।बताया बिजली विभाग की बार बार शमझाइस देने के बाद भी बकाया बिजली बिल नही भरा जा रहा है जब की खेड़ापती झोन के अधिकारी द्वारा समस्या के निदान के लिए छेत्र में समय समय पर कैम्प लगाया जाता है रहवासियों को हर सम्भव मदद की जाती है चाहे बड़ा बिल की किश्ते करना हो या मीटर सम्भन्धित शिकायत का निराकरण हो आज छेत्र में चेकिंग की गई

More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल