लोकेशन -बोरदेही
बोरदेही से सूर्यप्रकाश शेटे की खास रिपोर्ट
अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिरने के कारण गम्भीर रुप से घायल हुआ युवक
बोरदेही– थाना बोरदेही के अन्तर्गत डायल 100 पर राजू कचाहे निवासी ग्राम देहलवाडा ने 4:16 बजे दोपहर सूचना दी की मोटर साइकिल से देहलवाडा बोरदेही रोड़ पर एक्सीडेंट हुआ है | तत्काल इवेंट क्रमांक- P21050005865 आने पर डायल 100 पायलेट पंकज मालवीय प्रधान आरक्षक 447 अशोक ठाकुर मौके पर पहुँच कर घायल पवन पिता संतराव उम्र- 26 साल निवासी ग्राम इटावा को बोरदेही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये | जिसे सिर,में गम्भीर चोट होने की स्थिति को देखते हुए परिजनों के साथ आमला भेजा गया |
More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह