लोकेशन घानाउमरी
रिपोर्टर राजा नंदवंशी
स्लग….सड़क सकड़ि होने के कारण फिर हुआ हादशा
एंकर…छिंदवाड़ा जिला के थाना नवेगाव अंतर्गत आने वाले ग्राम घानाउमरी में आज फिर एक हादसा हुआ जिसमे ट्राली क्रशिंग करते समय यह हादसा हुआ जिसमे किसी को गंभीर चोट नही पहुची परंतु यहाँ पर हादशा होना कोई नई बात नही है यहाँ पर हर रोज कोई ना कोई घटना सुनने और देखने को मिलती रहती है परंतु शासन प्रशासन और p w d के अधिकारी को एसी घटनाओ से कोई फर्क नही पड़ता यहाँ पर सड़क इतनी सकडि है की अच्छे से दो बाइककर्स को क्रशिग् लेना मतलब अपनी जान हतेली पर रखकर करना पड़ता है मिडीया के माध्यम से मांग करते है की जल्द से जल्द इस रोड का चोड़ी करण कराये जिससे हादसे मे रोक थाम हो सके

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र