आज हर्रई में अमरवाड़ा विधायक के नेतृत्व में बढ़ते पेट्रोल डीजल, गैस के दामों में हर्रई बंद कराया गया
अमरवाड़ा से रहमान साह के साथ हरिओम नेमा की रिपोर्ट
बटकाखापा हर्रई— आज हर्रई नगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार माननीय विधायक अमरवाड़ा राजा कमलेश प्रताप शाह के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक हर्रई नगर को बंद कराया गया बढ़ते पेट्रोल की दर बढ़ती डीजल की दर गैसों के दाम में निरंतर होती बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर को बंद कराया गया एवं तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम साहू जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन नेमा रमेश साहू समन्वयक प्रभारी अशोक ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ प्रियंक शर्मा खेमचंद अहिरवार युवा नेता आंसु सोनी मीडिया प्रभारी मोनू रजक उपस्थित रहे,,,।
More Stories
शासकीय हाई स्कूल गाजनडोह में छात्र/छात्राओं को मिली साइकल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी