ब्यूरो चीफ कैलाश बर्फा

ग्राम पीपली में किसानों को जो ब्रांड का खाद चाइए वो नही देते हुऐ उनके मन माने तरीके से जो ब्रांड पसंद नही ह वो किसानों को जबरन खाद दे रहे ह। (जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बर्फा) ग्राम पीपली में आदिम जाति सेवा सहकारी समेती पीपली में किसानों को जो ब्रांड का खाद चाइए वो नही देते हुए जबरन में दूसरा ब्रांड का खाद दे रहे ह ग्राम पीपली के किसान भीमाजी मुकाती ने बताया की जब हम किसान अधिकारियों से चर्चा करते ह तो वो बोलते ह की हमारे हेड आफिस से जो आयेगा खाद वही देंगे ना मालूम इसमें उन अधिकारियों को अधिक पसंद ह व अधिक खुशी महसूद करते ह हमारे क्षेत्र में खेतान ,एप्पो अधिक खाद पसंद करते ह व ग्रामीणों के दुवारा खेतान , एप्पो खाद की माग की ह व ग्राम की सस्था पीपली में ह परन्तु कबरवा उपकेंद्र पर खाद वितरण करते ह जब की पीपली में अधिक खाद वितरण होता ह अधिकारियों से मांग की ह की खाद का वितरण ग्राम पीपली में ही वितरण किया जाए ऐसा नही किया गया तो ग्राम पीपली के किसानों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी ह पीपली से ब्यूरो चीफ कैलाश बर्फा की खबर
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो