ग्वालियर:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत 1 माह से संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा में किया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डबरा नगर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विवेक शर्मा उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला सौनु गुप्ता महाकाल ग्रुप डबरा कमल किशोर श्रीवास्तव प्राचार्य उत्कृष्ट उत्तर माध्यमिक विद्यालय डबरा जीवन सिंह जाट सुनील कुमार झा क्रीड़ा प्रभारी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा दीपक जैन सचिव जिला फुटबॉल संघ, मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन खेल युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक मुकेश बाथम ने किया खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 20 मई 2022 से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का संचालन डबरा विकासखंड के विभिन्न खेल मैदानों पर किया गया जिसमें ब्लॉक से 250 बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी बालक बालिका खिलाड़ियों को महाकाल ग्रुप डबरा द्वारा समापन समारोह के दौरान एक-एक टी-शर्ट खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु खिलाड़ियों को प्रदान की कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनू गुप्ता ने उपस्थित खिलाड़ियों से अपने उद्बोधन में कहा कि नगर के खिलाड़ियों के लिए नगर की संस्थाएं हमेशा अग्रसर है हमारे लिए कभी भी किसी प्रकार की खिलाड़ियों के हित में आवश्यकता पड़ेगी हम खिलाड़ियों के हित के लिए कार्य करेंगे वही कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विवेक शर्मा ने सभी बालक बालिका खिलाड़ियों को खेल के प्रति अपनी रुचि रखने के लिए बताया मोबाइल मैं खेल का उपयोग ना करते हुए दैनिक जीवन में खेलों से जुड़कर उसका लाभ उठाएं एवं अपने मानसिक और शारीरिक रूप से खिलाड़ी स्वस्थ रहें यह बताया नगर में खेलों के ऐसे आयोजन हमेशा होते रहे ..
कार्यक्रम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट महाकाल ग्रुप डबरा द्वारा वितरण की गई एवं प्रशिक्षकों को ट्रैक सूट प्रदान किए गए कार्यक्रम के दौरान कराटे ट्रेनर महिमा माझी टेनिस वॉलीबॉल प्रशिक्षक सलिल शिवहरे सोनम कोरी मुस्कान जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे है।
More Stories
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं सांसद श्री कुशवाह ने देखी जन कल्याण एवं समृद्धि पर केन्द्रित प्रदर्शनी