मेहगांव –आज
अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सिविल न्यायालय मेहगांव और उप जेल मे प्रातः योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम श्री अशोक गुप्ता ए डी जे सर श्री राकेश कुशवाहा, सुश्री दीक्षा शर्मा मेहगांव, सुश्री कल्पना कोतवाल, श्रीमती प्रियंका कुशवाहा समस्त न्यायाधीशगण इवं अधिबक्तगण तथा समस्त न्यायालयन कर्मचारीगन उपस्थित रहै उक्त शिविर मे माननीय श्री अशोक गुप्ता जिला जज मेहगांब के द्वारा समझाया गया की हमें योगा को अपने रोज के दिनचर्या मे शामिल करना चाइये. इससे हमारे शरीर मे कोई भी वीमारी नहीं होते और हमारा शरीर स्वास्थ और निरोगी रहता है उक्त कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात उप जेल मेहगांव मे जेल बंदी के लिए योगा दिवस के उपलक्ष्य मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय श्री अशोक गुप्ता अपर जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव के द्वारा किया गया उक्त शिविर मे समस्त जेल बंदी को योगासन करवाया गया एवं उन्हें प्रतिदिन योगा करने के लिए निर्देशित किया गया उक्त शिविर मे समस्त न्यायाधीशगण मेहगांव एवं योगासन के गुरु जी, उपजेल अधीक्षक रामगोपाल गणेश पाराशर हरीश चंद्र शर्मा श्यामसुंदर त्यागीएवं जेल प्रहरी उपस्थित रहे उक्त शिविर मे कुल 140 जेल बंदी लाभन्वित हुए.
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
भाजपा कार्यकर्ताओं ने निराश्रित भवन पर मनाया तिवारी का जन्मदिन
ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड प्रान्तीय योजना से माननीय श्री निखिलेश जी महेश्वरी संगठन मंत्री जी का प्रवास एवं जिला स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक सरस्वती शिशु मंदिर चंदोखर जिला भिंड में संपन्न हुई
चौधरी भोपाल ज़िला कांग्रेस के सह प्रभारी बने