शेख़ आसिफ़ न्यूज़ 24×7इंडिया
*वनमंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह का फिरोज मंसूरी व मुस्लिम समुदाय व आदिवासी समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत*
खालवा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मल्हारगढ़ में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ विजय शाह का क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे और क्षेत्र की जनता से विकास को लेकर 35 साल का विकास क्षेत्र की जनता ने हरसूद विधानसभा को विकास को लेकर मध्य प्रदेश के वन मंत्री का आभार व्यक्त किया आज हर गांव में पक्की सड़कें हर गांव में नल जल की हर गरीब को पक्का मकान हर गरीब को शिक्षा मिले हर किसान को तीन-तीन फसल में पानी मिले सभी को पी एम आवास का लाभ मिले वही इस अवसर पर निमाड़ के सुप्रसिद्ध गायक भगवान भाई द्वारा निमाड़ी गीत की सुंदर सी प्रस्तुति दी गई और जय बाबा साहब के तीर कमान को विजय बनाओ जैसे गीतो की प्रस्तुति दी गई समाजसेवी मोहन रोकड़े पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री हरिश तेजराम यादव फरीद खान मंसूरी मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी फिरोज मंसूरी पूर्व सरपंच किशन व समस्त ग्राम वासियों ने मंत्री जी के साथ भारत माता की जय के नारे लगाऐ गाव मे एक खुशी का माहोल सा नजर आया जब माननीय वनमंत्री जी पधारे वनमंत्री डां.कुंवर विजय शाह जी ने हिंदू मुस्लिम सभी को एक जगाह देख उनके स्वागत का धन्यवाद दिया और सभी से आपसी भाईचारे की आपील की ओर कहा खुब खाओ खुब पीयो ओर हमेशा खुश रहो।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल