शेख़ आसिफ़ न्यूज़ 24×7इंडिया
*शिवसेना से महापौर के लिए मीना भावसार सहित पार्षद उमीदवारो की घोषणा।*
शिवसेना ने खंडवा नगर निगम में होने वाले चुनाव में अपने उमीदवार उतारने का फैसला किया है। शिवसेना ने नगर निगम खंडवा महापौर प्रत्याशी के लिए मीना रमेश चंद भावसार को चुनाव में उतारने की घोषणा की है। इसके साथ ही विभिन्न वार्डो से पार्षद प्रत्याशी के नामों की घोषणा की हैं।। शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार सहित निदान सेवा नंद यादव ,रवि तुलसीराम पार्षद प्रत्याशियों को भी उमीदवार बनाया है। इसके साथ ही शिवसेना पंचायत चुनाव में अपने समर्थकों को भी उतारेगी। खंडवा जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और प्रदेशाध्यक्ष ठानेश्वर महावर के निर्देश अनुसार खंडवा जिले में नगर निगम के महापौर ,पार्षद चुनाव में शिवसेना अपने प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा की है । वही पंचायत चुनाव में शिवसेना के समर्थको भी खड़ा किया जायेगा। भावसार ने बताया कि आगमी चुनावों में शिवसेना पूरी ताकत से चुनाव में भाग लेगी और शिवसेना के प्रत्याशी चुनाव में विजय प्राप्त करेंगे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल